Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 10 Jun 2023 6:56 pm IST

खेल

WTC Final 2023: भारत को 444 रन का लक्ष्‍य, ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 पर घोषित की दूसरी पारी


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्‍य मिला है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित कर दी। विकेटकीपर एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद लौटे

दूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से कैरी के अलावा मार्नस लाबुशेन और मिचेल स्टार्क ने एक समान 41-41 रन बना, जबकि स्‍टीव स्मिथ ने 34 और कैमरन ग्रीन ने 25 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से रवींद्र जडेजा ने तीन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को दो-दो विकेट मिले, जबकि मोहम्‍मद सिराज को एक विकेट मिला। गौरतलब है कि लंदन के द ओवल मैदान पर चल रहे मुकाबले में भारत पहली पारी में 296 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए।