कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर हाईकोर्ट ने प्रतिदिन 50000 लोगों की कोरोना जांच कराने के आदेश दिए हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के बॉर्डर पर जांच कार्य तेज कर दिया गया है। पहले दिन अलग-अलग स्थानों पर 12998 मरीजों की जांच की गई ।इस दौरान 7 मरीज संक्रमित पाए गए जिन्हें प्रशासन की टीमों ने साथ आए लोगों सहित वापस भेज दिया जांच कार्य और तेज करने के लिए कहा गया है। गौरतलब है कि कुंभ मेला कोरोना के संक्रमण के साए में हो रहा है। हाईकोर्ट ने लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में हर रोज 50,000 लोगों की जांच कराने के आदेश दिए हैं । हाईकोर्ट के आदेश को देखते हुए प्रशासन ने सभी बॉर्डर पर चेकिंग कराई। रेलवे स्टेशन रोडवेज तथा अन्य स्थानों पर भी कोरोना की जांच कराई जा रही है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके झा ने बताया कि पहले दिन 12 998 लोगों की जांच कराई गई।