Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 12 Feb 2022 11:28 am IST

नेशनल

यूपी में 14 फरवरी से खुल जाएंगी सभी कक्षाएं


यूपी में कोरोना मामलों में कमी आने से महामारी की तीसरी लहर के मंद पढ़ने के बाद सभी कक्षाओं में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराने का फैसला कर लिया गया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार सोमवार से यूपी में सभी स्कूल खोले जाएंगे।  आपको बता दें की इससे पहले सात फरवरी से नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के स्कूल खोल दिए गए थे और बच्चों को स्कूल में शारीरिक दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग) के साथ बैठने दिया जा रहा था। इसके साथ ही कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के बाद ही प्रवेश दिया गया था। हालांकि शुरुआत में विद्यार्थियों की संख्या अपेक्षानुरूप नहीं थी। लेकिन अब पहली से आठवीं क्लास तक स्कूल खुलने का फैसला आने के बाद स्कूल प्रबंधन खुश हैं। वे भी ऑफलाइन मोड में आने के लिए बुरी तरह उत्साहित हैं। उनका कहना है कि बच्चों के स्वागत की तैयारियां कर ली गई हैं , स्कूलों के कमरों और वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है। वहीं विद्यार्थियों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा और बच्चों को शारीरिक दूरी में बैठाकर ही कक्षाएं लगाईं जाएंगी।