Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Sep 2023 1:19 pm IST


देहरादून के ऑटो पार्ट्स की दुकान में लगी भीषण आग


देहरादून  कोतवाली पतेलनगर क्षेत्र के अंर्तगत बंजारावाला दुर्गा मंदिर के पास टायर की दुकान में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने से कितना का नुकसान हुआ है, उसका आकलन किया जा रहा है. साथ ही पुलिस द्वारा घटना के संबंध में अग्रिम कार्रवाई जारी है. दरअसल रविवार देर रात बंजारावाला दुर्गा मंदिर के पास आमिर अहमद की गढ़वाल ऑटो पार्ट्स की दुकान में अचानक आग लग गई.