फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन ख्याली सहारण को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जयपुर के एक होटल के कमरे में 25 साल की एक महिला से कथित तौर पर कॉमेडियन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। इस बात की जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार को हुई थी। आपको बता दें कि कॉमेडियन ख्याली जो कि ‘आप’ कार्यकर्ता भी हैं, ने नौकरी दिलाने के बहाने मानसरोवर इलाके में एक होटल के कमरे में महिला के साथ कथित तौर पर "नशे की हालत" में दुष्कर्म किया। मानसरोवर पुलिस थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर संदीप यादव ने कहा, "महिला की शिकायत के आधार पर कॉमेडियन के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने ये भी बताया कि श्रीगंगानगर की रहने वाली महिला एक फर्म में मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव के पद पर काम करती थी। करीब एक महीने पहले वह एक अन्य महिला के माध्यम से कॉमेडियन के संपर्क में आई थी।पुलिस ने बताया कि आरोपी कॉमेडियन ख्याली ने एक होटल में दो कमरे बुक कराये थे। एक अपने लिए और दूसरा दोनों महिलाओं के लिए। इसके बाद कॉमेडियन ने कथित तौर पर अपने कमरे में बीयर पी और महिलाओं को भी जबरन बीयर पीने को कहा। बाद में उन महिलाओं में से एक कमरे से चली गई और दूसरी महिला उन्हीं के कमरे थी तभी ख्याली ने उसके साथ रेप किया।