पौड़ी-डीएम ने पौड़ी ब्लाक के डुंगरी व कंडारा गांवों का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि युवाओं द्वारा गांव में खेती के साथ मत्स्य पालन, मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। जिससे ग्रामीणों के साथ ही प्रवासी भी इनकी पहल से प्रोत्साहित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वरोजगार अपनाने के इच्छुक ग्रामीणों की हरसंभव मदद की जाएगी।