गरुड़ : गरुड़-देवनाई-चौखुटिया मोटर मार्ग 39 साल बाद भी पूरा नहीं हो सका है। इस पर क्षेत्र के लोगो ने कड़ी आपत्ति जताई है। एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की है।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश कोरंगा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को एसडीएम राजकुमार पांडेय से मिले। उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि गरुड़-देवनाई मोटर मार्ग 1984 से निर्माणाधीन है। अभी तक मात्र 13 किमी ही सड़क बनी है। कई बार संगठनों ने सड़क निर्माण कार्य पूरा करने की मांग कर दी है, लेकिन आज तक समस्या जस की तस बनी है। उन्होंने जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर रंजीत डसीला, रूपा कोरंगा, संतोश तिवारी, जगदीश जोशी, मोहन चंद्र तेवाड़ी आदि मौजूद रहे।