लॉ कॉलेज गोपेश्वर के छात्रों ने सेमेस्टर परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़त रहा है। इन बढ़ते मामलों को देखते हुए उनकी परीक्षाओं को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया जाए। छात्रों ने मांग को लेकर शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेजा।
छात्राओं ने ज्ञापन में कहा कि उनकी परीक्षाएं एक फरवरी से आयोजित की जा रही हैं, लेकिन कोरोना संकमण के चलते उन्हें स्वास्थ्य की भी चिंता है। साथ ही कुछ छात्रों के परीक्षा परिणाम जनवरी में आए हैं, उन्होंने जनवरी में ही दाखिला लिया और फरवरी में वह परीक्षा कैसे दे पाएंगे। उनके पास पढ़ाई का समय ही नहीं बचा है। इतने कम समय में वह तैयारी के साथ अपने एसाइनमेंट कैसे पूरे कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि कम से कम तीन सप्ताह बाद या फिर चुनाव के बाद परीक्षाएं कराई जाएं। ज्ञापन भेजने वालों में आलोक मैठाणी, पंकज बत्र्वाल, अजय धीमान, देवेंद्र सिंह, चेतन नेगी, दिवाकर बुढेरा आदि शामिल थे। उधर कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार का कहना है कि विवि की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम तय किया गया है। तृतीय और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी हैं। कक्षाएं सितंबर से चल रही हैं, कुछ छात्रों का परीक्षा परिणाम देर से आया है। समय पर परीक्षा होने से आगे कंप्टीशन या अन्य जगह दाखिला लेने में सुविधा मिलेगी।