उत्तरकाशी : स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत जिला रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन किया गया। पुरोला के एक कंप्यूटर सेंटर व सीएससी केंद्र में गुरुवार को स्वावलम्बी भारत अभियान के तहत स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में जिला रोजगार सृजन केंद्र का उद्घाटन किया गया।जिला रोजगार सृजन केंद्र में युवाओं को अपने क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर यहां की व्यावसायिक मांग के अनुसार स्किल इंडिया कार्यक्रम में सम्मिलित कर स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देने व व्यावसायिक गतिविधियों में प्रतिभाग करने, स्वरोजगार अपनाने की बारीकियां बताई जाएंगी। केंद्र के उद्घाटन करने आये प्रांत समन्वयक दरवान सिंह सरियाल व जिला संयोजक सन्दीप श्रीवास्तव ने रिबन काटकर केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे देश में निर्यात की अपेक्षा आयात अधिक होता है जिसके कारण कुछ ही युवाओं को सरकारी रोजगार मिल पाता है।