Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 11 Aug 2023 10:27 am IST


अनियंत्रित होकर खाई में गिरी बाइक , दो युवक गंभीर घायल


नैनीतालःगरमपानी क्षेत्र में बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक शाहजहांपुर से बदरीनाथ घूमने जा रहे थे. तभी हादसे का शिकार हो गए.गरमपानी चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि गरमपानी फ्रॉग कैंप के पास बाइस संख्या UP 27 BD 9173 में सवार दो युवक सड़क से करीब 100 मीटर नीचे शिप्रा नदी किनारे जा गिरे. बाइक सवार युवकों को खाई में गिरता देख, स्थानीय लोगों के होश उड़ गए. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना डायल 112 नंबर के जरिए पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को खाई से रेस्क्यू कर बाहर निकाला.