पौड़ी में मित्र पुलिस ने हाल ही में एक सराहनीय कार्य किया है. बताते चले कि नीलकंठ क्षेत्र में जिला पंचायत बैरियर के पास पुलिसकर्मी संदीप नेगी को ड्यूटी के दौरान आईफोन-13 पड़ा मिला. संदीप नेगी ने मोबाइल स्वामी को फोन सुपुर्द कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिला पुलिस ने नीलकंठ क्षेत्र में एक आईफोन बरामद किया है. आईफोन की कीमत 68 हजार रुपये बताई जा रही है. हालांकि, मोबाइल स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी है. बावजूद इसके मित्र पुलिस ने मोबाइल स्वामी को बुलाकर मोबाइल उसके सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के मूताबिक पुलिस ने विभिन्न जगहों पर मोबाइल स्वामी की तलाश की. खोजबीन करने के बाद पता चला कि मोबाइल के स्वामी भगवान सिंह पुत्र प्रताप सिंह, ऋषिकेश के साहब नगर निवासी हैं और अपने परिजनों के साथ नीलकंठ घूमने पहुंचे थे. पुलिस ने उनको मोबाइल सकुशल सुपुर्द किया, जिस पर भगवान सिंह ने मित्र पुलिस के इस कार्य की जमकर सराहना की है.