नगर के ईड़ाबधाणी में संचालित द इंडियन पब्लिक स्कूल में मातृ दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान बच्चों ने भाषण, नाटक, नृत्य, कविताओं के माध्यम से मां के अनमोल मूल्यों को बताने के प्रयास किए। स्कूल के प्रधानाचार्य गीता खंडूड़ी ने बच्चों के प्रयास की सराहना की।