Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Oct 2021 8:30 am IST


महंगाई और बेरोजगारी को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन


महंगाई और बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बुधवार को यूथ कांग्रेस ने चौबट्टाखाल तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया और एसडीएम के माध्यम से सीएम को भी ज्ञापन भेजा। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुशील सुंदरियाल की अगुवाई में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बुधवार को चौबट्टाखाल में जोरदार प्रदर्शन किया।
यूथ कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई, भू कानून, बेरोजगारी जैसी मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरा। पदाधिकारियों ने कहा कि बढ़ती महंगाई पर सरकार कोई अंकुश नहीं लगा पा रही है। तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन करने हुए पदाधिकारियों ने बेरोजगारी की समस्या जस की तस है। इससे युवाओं को भी कोई उम्मीद इस सरकार से नहीं रह गई है। जनविरोधी नीतियों का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।