Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 9 Nov 2021 4:27 pm IST


कोतवाली के चक्कर काटता रहा युवक, चोरी की रिपोर्ट नहीं हुई दर्ज


देहरादून: घर में चोरी की शिकायत को दर्ज कराने के लिए पीड़ित आठ दिन तक पटेलनगर कोतवाली और आइएसबीटी पुलिस चौकी के चक्कर काटता रहा, लेकिन शिकायत दर्ज नहीं हुई। पीड़ित ने थक हारकर एसएसपी कार्यालय में डीआइजी जन्मेजय खंडूड़ी से गुहार लगाई, जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें, 31 अक्टूबर को पीडि़त के घर मे चोरी की वारदात हुई थी शिकायत दर्ज करवाने के लिए जब वह पटेलनगर कोतवाली पहुंचा तो वहां से उन्हें आइएसबीटी पुलिस चौकी भेज दिया गया। चौकी इंचार्ज ने शिकायत ले ली, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। वह लगातार आठ दिन तक कोतवाली व चक्कर काटते रहे। लेकिन इसके बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। शिकायतकर्ता ने एक नवंबर को सीसीटीवी की फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध करा दी थी। आखिर मे उसे डीआइजी से गुहार लगानी पड़ी।