Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Mar 2023 12:30 pm IST


नई टिहरी में विस्थापित परिवारों से नहीं लिया जाएगा पानी और सीवर का बिल, सीएम का जताया आभार


टिहरी: भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि अब नई टिहरी शहर में निवासरत विस्थापित परिवारों से पानी और सीवर का बिल नहीं लिया जाएगा. इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पानी के बिलों की सहमति पर जल्द ही जीओ जारी करने का भरोसा भी दिया है. जीओ जारी होते ही नई टिहरी शहर के पानी के बिलों के विवाद का पटाक्षेप हो जायेगा. साथ ही जिन स्थानीय लोगों व व्यवसासियों को बिलों को लेकर आरसी जारी की गई है, उन्हें जल संस्थान रोकने का काम करेगा.नई टिहरी शहर में नागरिक मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल ने कहा कि इन मामलों की शुरू से वह लड़ाई लड़ रहे थे. टिहरी झील का गंदा पानी लोगों को पिलाया जा रहा है. फिर उसका बिल वसूल किया जा रहा था. पुनर्वास विभाग की हनुमंत राव कमेटी ने साफ निर्णय लिया था कि जो विस्थापित परिवार हैं, उनसे पानी और सीवर का बिल नहीं लिया जाएगा. आज इस लंबी लड़ाई का सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पानी और सीवर के बिल पर रोक लगाने की सहमति देकर समाधान कर दिया है. इसके लिए हम सीएम का धन्यवाद करते हैं.