लोहाघाट (चंपावत)। नगर में पिथौरागढ़ रोड स्थित पुराने एसबीआई के समीप एनएच की ओर से बनाई गई नाली बंद होने से व्यापारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित व्यापारियों ने चोक नाली को खोलने की मांग को लेकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को पिथौरागढ़ मार्ग में पुराने एसबीआई के पास व्यापारियों ने एनएच के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित व्यापारियों का कहना था कि कुछ समय पूर्व एनएच विभाग ने ठेकेदारों के जरिये से सड़क किनारे नालियों का निर्माण कराया था। नालियों का कचरा, मिट्टी उठाए बिना ही उसके ऊपर पटाल डाल दिए गए।