Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 25 Mar 2022 10:58 am IST


कर्म्याल ने दीप जलाकर किया एनएसएस शिविर का शुभारंभ


बागेश्वर: राजकीय महाविद्यालय कांडा का राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का का सात दिवसीय शिविर राजकीय प्राथमिक पाठशाला पंचौड़ा में शुरू गया हैं। मुख्य अतिथि हीरा सिंह कर्म्याल ने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया। शिविरार्थियों से गहनता के साथ शिविर में भाग लेने की अपील की। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र नगरकोटी ने कहा कि एनएसएस अनुशासन बनाए रखने में मदद करता है। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. मधुलिका पाठक ने कहा कि श्रमदान जैसी प्रथा को आज भी एनएसएस ने जिंदा रखा है। एनएसएस प्रभारी डॉ. नागेंद्र पाल ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।