अभिनेता संजय मिश्रा के लिए समय का पहिया शायद विपरीत दिशा में घुम रहा था ऐसा कह रहे है क्योकि संजय जैसे उंदा अभिनेता अपनी पिता की मौत से इतना टूट गए कि फिल्में छोड़ वो ऋषिकेश जा कर ढाबे पर काम करने लगे। जी हाँ हम मशहूर एक्टर और कॉमेडियन संजय मिश्रा की ही बात कर रहे है । संजय के जन्मदिन के मौके पर बताते है आपको उनके जीवन के इस पहलु के बारे में भी-