Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Apr 2023 5:37 pm IST


कालेश्वर मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान


उत्तरकाशी : उत्तरकाशी मंदिर जीणोद्धार समिति की ओर से रविवार को नगर क्षेत्र के प्रसिद्ध कालेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान15 समिति से जुड़े लोगों ने परिसर के आसपास फैले कूड़े करकट को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया। समिति के अध्यक्ष पवन बिजल्वाण ने बताया कि ने कहा कि यात्रा काल के दौरान नगर क्षेत्र के मंदिरों में सफाई अभियान के साथ-साथ आने वाले तीर्थ यात्रियों को मंदिरों तक पहुंचाने के लिए जगह- जगह पोस्टर पंपलेट लगाए जाएंगे। साथ ही हर 15 दिन में एक बार अलग-अलग मंदिरों में सफाई अभियान पुष्प वाटिका निर्माण का कार्य किया जाएगा।पवित्रा बाल वाटिका के प्रबंधक अजय प्रकाश बडोला ने कहा मंदिरों में सफाई के साथ-साथ झाड़ू फिनायल चूना आदि भी समय-समय पर दान करना चाहिए मंदिरों में 1 दिन सफाई के लिए भी आम जनमानस को जाना चाहिए। इस मौके पर प्रदीप चौहान, उमेश सिंह चौहान, सूरत गुसाईं, वासुदेव गुसाईं राजपाल पंवार, संतोष नौटियाल मौजूद रहे।