थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र अंतर्गत बीते देर रात आशारोड़ी चौकी के पास कावड़ियों का एक ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर में सवार करीब 25 कांवड़िए घायल हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया. जहां घायलों का उपचार किया जा रहा है.पुलिस अनुसार अचानक नींद की झपकी आने से दुर्घटना हुई है.
देहरादून से डाक कावड़िए भारी तादाद से हरिद्वार की ओर जा रहे हैं. बीते देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि आशारोड़ी चौकी से आगे कांवड़ियों का एक ट्रैक्टर पलट गया है. जिसमें काफी लोग घायल हुए हैं. सूचना पर तत्काल आशारोड़ी पुलिस बल मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया. हादसे में गंभीर तीन घायल प्रवीण,मोहित और शुभम को देहरादून की तरफ आ रही एक प्राइवेट एंबुलेंस से दून चिकित्सालय भिजवाया गया. वहीं संजय,राहुल,विजय,अभिषेक,रितिक,मोहित,श्रवण और वीशू को थाने के वाहन और प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.