जिला अस्पताल उत्तरकाशी में औषधि निरीक्षक ने औचक निरीक्षण कर दवाओं के सैंपल जांच के लिए लिए। इन्हें जांच के लिए रुद्रपुर लैब को भेजा गया है।
औषधि निरीक्षक ने जिला अस्पताल स्थित दवा स्टोर से पांच दवाओं के सैंपल लिए। साथ ही प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का निरीक्षण कर दवा विक्रेता मालिक को नियमानुसार दवाएं बेचने की हिदायत दी। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक चंद्र प्रकाश नेगी ने सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की जाने वाली दवाओं के बारे में जानकारी ली।