रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप में शनिवार को नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान एक दुकानदार ने कार्रवाई का विरोध करते हुए समर्थकों के साथ जेसीबी को रोकने का प्रयास किया। जिसका वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में विवाद हो गया। हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया।