Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Apr 2022 12:52 pm IST


गूगल मेप के प्रयोग पर सीओ ने दिया जोर


आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुये सीओ आपरेशन अस्मिता ममगांई ने यात्रा से जुड़े पुलिस कर्मियों की बैठक ली। बैठक में यात्रा व्यवस्था को मजबूत करने पर चर्चा करते हुये कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिया।मुनिकीरेती में आयोजित बैठक में चिंतन करने के बाद निर्णय लिया गया कि सभी थाना प्रभारी जाम की स्थिति को समझने के लिए गूगल मेप को प्रयोग करेंगे। जाम की स्थिति होने पर मुनिकीरेती व ऋषिकेश में वाहनों को रोका जायेगा। भारी वाहनों को ढालवाला, चौकी भद्रकाली, चौकी गूलर व चौकी व्यासी में रोका जायेगा। ऋषिकेश व मुनिकीरेती में ट्रक यूनियनों को अवगत कराया जायेगा कि शनिवार व रविवार के दिन भारी वाहन नहीं चलेंगे। डायवर्ट के लिए फ्लेक्स लगवाये जायेंगे। जाम के बचने के लिए डायवर्ट रूटों का प्रयोग किया जाय। लक्ष्मण झुला के हिलटाप एरिया में कर्मियों की ड्यूटी अवश्य लगाई जाय। सीपीयू गरूड़ चट्टी व पशुलोक बैराज में नियमित राउंड पर रहेगी। सड़कों पर अनावश्यक रूप से लगी ठेलियों को हटाने का काम किया जायेगा। अतिक्रमण को भी हटाया जायेगा। वायरलेस सेट से संपर्क मजबूत कर जाम को रोकने की कार्यवाही होगी। बैठक में सिद्धार्थ कुकरेती, संतोष कुंवर, रवि सेनी, अखिलेश कुमार, रमेश सैनी आदि मौजूद रहे।