पौड़ी। ब्लॉक के इंटर कॉलेज ल्वाली की निहारिका नैथानी का चयन अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। अब वह 25 दिसंबर से बिहार में होने वाली नेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
ल्वाली क्षेत्र के तमलाग गांव की निवासी निहारिका नैथानी कक्षा 11 में अध्ययनरत हैं। व्यायाम शिक्षक नरेश जुयाल ने बताया कि बीते दिनों शहर के कंडोलिया मैदान में हुई राज्य स्तरीय अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में निहारिका ने शानदार खेल खेला और उसका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। निहारिका अब 25 से 29 दिसंबर को बिहार के छपरा में होने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। खेल समन्वयक कमल उप्रेती ने बताया कि निहारिका 23 दिसंबर को छपरा के लिए रवाना होगी। पूरे राज्य से करीब 18 खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।