देहरादून: उत्तराखंड वनंतरा रिसॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में सभी आरोपियों का नार्को टेस्ट होगा। कोर्ट में इसके लिए अपील कर दी गई है। अदालत से मंजूरी मिलते ही नार्को टेस्ट कराया जाएगा और इसके बाद ही अंकिता हत्याकांड की चार्जशीट अदालत में पेश की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि वह तीनों आरोपियों के विरुद्ध
सबूतों को पुख्ता करना और सख्त सजा दिलाना चाहती है। इसलिए तीनों का नार्को टेस्ट
करवाने की मंजूरी के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में
ऋषिकेश के वनंतरा रिसॉर्ट में 19 वर्षीय रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की रिसॉर्ट मालिक और
उसके दो साथियों ने हत्या कर दी थी। 18 सितंबर को अंकिता को चिल्ला नहर में धकेल दिया गया था। उसका
शव 24 सितंबर को मिला था।
भाजपा के पूर्व नेता का बेटा है आरोपी
इस मामले में राजस्व पुलिस से 22 सितंबर को नियमित
पुलिस बल को मामला सौंपे जाने के 24 घंटे के अंदर रिसॉर्ट ऑनर पुलकित आर्य सहित सभी आरोपियों
को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी पुलकित, बीजेपी के पूर्व नेता विनोद आर्य का बेटा है। इस हत्याकांड में नाम सामने आने
के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।