रुद्रपुरः मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रुद्रपुर नगर निगम में नवनिर्मित सभागार, कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट समेत दो सड़कों का लोकार्पण किया. सीएम धामी ने कहा कि रुद्रपुर को जाम, जलभराव और प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. जिसे मुख्यमंत्री की घोषणाओं में शामिल किया गया है. जल्द ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सड़कों को लेकर वो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करने जा रहे हैं.दरअसल, सीएम पुष्कर धामी एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नगर निगम रुद्रपुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. जहां सीएम धामी ने रुद्रपुर नगर निगम के नवनिर्मित बिल्डिंग और सभागार का शुभारंभ किया. इसके अलावा 15 करोड़ की लागत से तैयार उत्तराखंड के पहले कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का लोकार्पण भी किया. इसके अलावा उन्होंने मुख्यालय की दो सड़कों का शुभारंभ भी किया. इससे पहले सीएम धामी ने पूरे विधि विधान से हवन यज्ञ में आहुति दी.