पौड़ी: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पौड़ी जिले में सोमवार से स्वास्थ्य मेलों का आयोजन शुरू हो गया, जो 22 अप्रैल तक चलेंगे। पहले दिन पौड़ी सहित चार जगहों पर स्वास्थ्य महकमे ने मेले लगाकर लोगों को विभिन्न जानकारियां दी। पौड़ी नगर पालिका सभागार में स्वास्थ्य मेले का विधायक, डीएम और पालिकाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। मेले में सुबह से ही लोग अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए आना शुरू हो गए थे। मेले के दौरान विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने लोगों से जानकारी भी जुटाई और इस तरह के मेलों से लाभ उठाने की अपील की। स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य व फिटनेस संबंधी जानकारी देने व जागरूकता बढ़ाने से संबंधित फिटनेस गाइड का विमोचन भी अतिथियों ने किया। मेले में डिजिटल हेल्थ कार्ड आईडी, आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह व कैंसर आदि की निशुल्क जाचें की गई।