जनपद में हो रही चोरियों का खुलासा नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। वहीं पुलिस का कहना है कि चोरी की घटनाओं का जल्द खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है। बीते पांच सितंबर को चोरों ने उतरों गांव में वीरेंद्र सिंह चौहान के घर से करीब आठ लाख के गहनों पर हाथ साफ किया। वहीं चिन्यालीसौड़ सीएचसी में तैैनात फार्मेसिस्ट विनोद नेगी के घर से चोरों ने डेढ़ माह पूर्व करीब 25 लाख के गहने उड़ाए। इस संबंध में धरासू थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई है, लेकिन आज तक पुलिस चोरी की घटना का खुलासा नहीं कर पाई है। क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की घटनाओं व उनका खुलासा न होने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है।