DevBhoomi Insider Desk • Tue, 11 Oct 2022 12:00 pm IST
हरिद्वार ऋषिकेश में कई शराब तस्कर गिरफ्तार, 50 लीटर से ज्यादा मदिरा बरामद
पथरी थाना क्षेत्र में शराब पीने से हुई मौतों के बाद भले ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया हो, लेकिन इसके बावजूद हरिद्वार के कई थाना व कोतवाली क्षेत्रों में अभी भी धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री जारी है. कनखल थाना क्षेत्र और ज्वालापुर पुलिस ने अलग अलग स्थानों से अवैध अंग्रेजी और देसी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ चालान की कारवाई की है। कनखल थाना क्षेत्र में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया था. यह बात और है कि इस अभियान में न तो कोई बड़ा शराब माफिया ही पुलिस के हत्थे चढ़ा था और ना ही शराब की कोई बड़ी खेप ही बरामद हुई थी. पुलिस की इस कार्रवाई के बावजूद कनखल थाना क्षेत्र में अभी भी शराब की बिक्री बदस्तूर जारी है. सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इलाके से सिद्धार्थ को 44 देसी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया. कुम्हारगढ़ा से मुकेश निवासी ग्राम कुडकावाला थाना डोईवाला को शराब बेचते हुए 30 पव्वों के साथ पकड़ा है.