चम्पावत: खेतीखान में तीन दिनी दीप महोत्सव 30 अक्तूबर से होगा। महोत्सव समिति ने आयोजन सादगी से बनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में समिति सदस्यों ने डीएम और एसपी से मुलाकात की। सोमवार को दीप महोत्सव समिति ने डीएम विनीत तोमर और एसपी देवेंद्र पींचा से मुलाकात कर महोत्सव में सहयोग देने की अपील की। समिति अध्यक्ष मुकेशराज देउपा ने बताया कि इस बार आपदा को देखते हुए महोत्सव सादगी से मनाया जाएगा। बताया कि महोत्सव में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया जाएगा।