Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 4 Mar 2023 3:38 pm IST


सीएम धामी ने खटीमा में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया


खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा सरकारी फार्म में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. लगभग 22 करोड़ की लागत से केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यदायी संस्था को जनवरी 2024 तक केंद्रीय विद्यालय का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि, सीएम पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय खटीमा दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने निजी स्कूल के वार्षिकोत्सव में शिरकत की.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार दोपहर खटीमा के सरकारी फार्म में निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और अधिकारी अनन-फानन में निर्माणाधीन स्कूल पहुंचे. गौरतलब है कि खटीमा विधायक रहते हुए पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय विद्यालय सरकारी फार्म को शासन से पास कराया था. ऐसे में ये मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी लगातार समीक्षा मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं.