उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर (UKSSSC Employment News) है। अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल उत्तराखंड में 5 सरकारी विभागों में 157 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आयोग की बेवसाइट www.sssc.uk.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही आपको ये भी बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार ने इसी महीने 4 अन्य सरकारी विभागों में समूह ग के खाली पड़े 423 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ की थी। अब सवाल ये है कि किस विभाग में कितने पद खाली हैं। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने मीडिया को खास बातें बताई हैं। उनके मुताबिक कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स व कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 16, प्राविधिक शिक्षा विभाग में कर्मशाला अनुदेशक के 109 पद, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में लाइनमेन का 1, जनजाति कल्याण विभाग में 15 पद, लघु सिंचाई विभाग सहायक बोरिंग टेक्नीशियन 13 और उरेड़ा में तकनीकी सहायक के 3 पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए हैं।