उत्तराखंड में केदारनाथ, गंगोत्री सहित चार धाम में बुधवार को जमकर बर्फबारी हुई। प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी में गत मंगलवार रात को सीजन का अबतक का सबसे बड़ा हिमपात हुआ है।मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश व बर्फबारी का दौर रहेगा। गुरुवार सुबह तक हर्षिल घाटी में करीब डेढ़ से दो फीट तक बर्फ की चादर जम चुकी है।
वहीं बर्फबारी के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टॉप से गंगोत्री तक यातायात के लिए बंद होने के साथ ही गांव के पैदल रास्ते भी बर्फ से ढक गए हैं। इससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में गत मंगलवार सुबह से आसमान में काले बादल छाये रहे। लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और बारिश शुरू हुई।