नगालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है, और राज्य में चुनाव सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच नगालैंड के जंगल में असम राइफल्स और नगा विद्रोहियों के बीच मामूली झड़प हो गयी।
सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, नगालैंड के इंतांकी नेशनल पार्क में असम राइफल्स की पेट्रोलिंग टीम और नगा विद्रोही संगठन एनएससीएन के जवानों में झड़प हो गई थी। गनीमत रही कि, मामला ज्यादा नहीं बढ़ा। बता दें कि, असम राइफल्स की कई टीमें पेट्रोलिंग के लिए निकलीं थी।
पेट्रोलिंग से जब एक टीम जब कैंप वापस लौट रही थी, तो शाम चार बजे के करीब इसके जवान इंतांकी नेशनल पार्क में आराम करने के लिए रुक गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम राइफल्स के जवान रास्ता भटक गए थे, जिसकी वजह से दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे।
गौरतलब है कि, केंद्र सरकार और नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालिम के बीच 2015 में समझौता हुआ था। इस समझौते में तय किया गया था कि, दोनों पक्ष आपसी बातचीत से नगा समस्या का हल ढूंढेंगे।