Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 26 Sep 2021 12:40 pm IST

जन-समस्या

आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


चम्पावत:  टनकपुर क्षेत्र की पानी, बिजली और सड़क समेत अन्य समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने सूखीढांग से श्यामलाताल मार्ग के खस्ताहाल मार्ग का मुद्दा भी उठाया है। आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने एसडीएम हिमांशु कफल्टिया से उचौलीगोठ ग्राम पंचायत की टूटी सड़क की जल्द मरम्मत करवाने की मांग उठाई। साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय वार्ड-10 टनकपुर में पानी की किल्लत से परेशान छात्रों के लिए विद्यालय परिसर में हैंडपंप लगाने समेत तमाम मांगें उठाई। यहां संगठन मंत्री दिनेश रावत और विकास आदि लोग रहे।