Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 May 2022 7:30 am IST


उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में 1300 से ज्यादा महिलाओं को मिलेगा रोजगार


देहरादून: उत्तराखंड में महिला व बाल विकास से जुड़ी योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे आंगनबाड़ी केंद्र अब और सशक्त होंगे। आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्त्‍ता और सहायिकाओं के रिक्त चल रहे 1323 पदों को भरने की दिशा में प्रदेश सरकार जल्द कदम उठाने जा रही है। जाहिर है कि इन पदों पर ग्रामीण क्षेत्रों की इतनी महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। यही नहीं, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्‍ताओं को विभाग में सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नति की राह भी खोली गई है।