DevBhoomi Insider Desk • Wed, 7 Dec 2022 10:30 pm IST
मनोरंजन
सपना के 'बलम' को कहा ‘अंगूठा छाप’, तो लड़ने लगीं हरियाणवी डांसर, देखें वीडियो
सपना के बलमा को कुछ भी कहने की हिम्मत किसी में नहीं है क्योंकि सपना ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी और मारपीट शुरू कर देंगी। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है उनके नए गाने 'बलम' में जिसमें माही गौर जमकर उनके साजन की बुराई कर रही हैं और सपना उन्हें धड़ाधड़ जवाब दे रही हैं। सपना चौधरी का ये नया हरियाणवी सांग एक गत दिवस ही रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। लोगों इसे बार-बार देख रहे हैं।
इस गाने में सपना चौधरी और माही गौर की जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिल रही है। गाने में दोनों ही अपने-अपने पति की जमकर तारीफ कर रही हैं और एक-दूसरे को ताने दे रही हैं। इस सांग में इनका अंदाज हर किसी को भा रहा है। पूरी तरह देसी ये गाना इस वेडिंग सीजन डीजे पर खूब धूम मचाने वाला है। सपना चौधरी और माही गौर के इस गाने को रुचिका जांगिड ने अपने सुरों से सजाया है। फैंस को भी ये गाना खूब पसंद आ रहा है और वे भी इस पर खूब प्यारा बरसा रहे हैं।