Read in App


• Sat, 14 Sep 2024 5:52 pm IST

अपराध

देहरादून के एक स्‍कूल में छात्रा के साथ दुष्कर्म


 देहरादून की शांत वादियों में अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। अभी कुछ दिन पहले ही देहरादून के प्रतिष्ठित स्‍कूल में छात्र की रैगिंग और शोषण का मामला सामने आया था। अब एक स्‍कूल में 10वीं क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया है।जानकारी के मुताबिक देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक स्कूल में 10वीं क्लास की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। आरोपित इसी स्कूल में 12वीं क्लास का छात्र है, जो कि मुस्लिम बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज करने जा रही है।