Read in App


• Fri, 2 Jul 2021 8:51 am IST


अब देहरादून से भी दौड़ेंगी 24 कोच वाली ट्रेनें, बनेगा नया रेलवे स्टेशन


देहरादून से निकट भविष्य में राजधानी एक्सप्रेस समेत 22 से 24 कोच वाली अन्य ट्रेनों का संचालन भी हो पाएगा। इसके लिए यहां नया रेलवे स्टेशन बनाने की योजना है। इस दिशा में रेलवे ने कवायद भी शुरू कर दी है। फिलहाल हर्रावाला स्टेशन को ही विकसित कर 24 कोच वाली ट्रेनों के आवागमन के उपयुक्त बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। हालांकि, यहां पर्याप्त जमीन नहीं मिलने की स्थिति में नई जगह पर भी स्टेशन विकसित किया जा सकता है। देहरादून से 24 कोच वाली ट्रेनों के संचालन की संभावना तलाशने के लिए गुरुवार को मुरादाबाद मंडल कार्यालय से अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद एनएन सिंह, मुख्य अभियंता अचल सिंह, मुख्य यांत्रिक अभियंता अर्चना सिंह समेत रेलवे के अन्य अधिकारी दून पहुंचे।