आयुक्त गढ़वाल मंडल रविनाथ रमन ने गढवाल मंडल के सभी डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने विधायक निधि की कम प्रगति पर सभी सीडीओ को विधायकों से समंवय स्थापित करते हुए प्रस्ताव लेकर कार्यों में तेजी लाने को कहा।
आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने जिला योजना, राज्य सेक्टर, केंद्र पोषित, बीस सूत्री, पीएम किसान निधि, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, सीएम हेल्प लाइन, सीएम घोषणा, राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि दिसंबर तक अवमुक्त धनराशि को हर हाल में खर्च किया जाए।