Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 8 Jul 2022 5:13 pm IST


गंगोत्री धाम पहुंचे मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, मां गंगा के किए दर्शन


उत्तरकाशी : तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी जनपद भ्रमण पर पहुंचे शहरी विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल गंगोत्री धाम जाकर मां गंगा के दर्शन किए। उन्होंने गंगोत्री धाम में पूजा-अर्चना कर गंगा घाट पर शाम की आरती कार्यक्रम में हिस्सा लिया।शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उत्तरकाशी दौरे पर हैं। गुरुवार को डीपीसी बैठक संपन्न होने के बाद दोपहर में वह सीधे गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुए। गंगोत्री धाम में पहुंचकर प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम गंगा स्नान व पूजा अर्चना कर मां गंगा की भोगमूर्ति के दर्शन किए। इसके बाद गंगोत्री घाट पर शाम की गंगा आरती कार्यक्रम में भी शामिल हुए। रात्रि प्रवास के दौरान गंगोत्री धाम में प्रभारी मंत्री तीर्थपुरोहितों और व्यापारियों से भी मिले। तीर्थपुरोहितों ने प्रभारी मंत्री के समक्ष गंगोत्री धाम की दिक्कतों को रखा। प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने कहा कि इस बार यात्रा बेहतरीन ढंग से आगे बढ़ी है।