परंपरागत कृषि विकास योजना के तहत कृषि विभाग की ओर से ग्राम सभा गौहरीमाफी में किसान मेला आयोजित किया गया। जिसमें जैविक उत्पादों की प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र रही। मेले में कृषि विशेषज्ञों की ओर से किसानों को जैविक व उन्नतशील खेती करने के लिए प्रेरित किया गया।
किसान मेले का उद्घाटन करते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों की आय दो गुना करने के लिए संकल्पित है। किसान हित में सरकार अनेक योजनाएं चला रहीं हैं। जैविक खेती को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि आने वाला समय इन उत्पादों का है। किसान इससे खुद व समाज को स्वस्थ्य जीवन प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने इस बात पर नाराजगी भी जताई कि मेले के संबंध में विभाग की ओर से पर्याप्त प्रचार-प्रसार नहीं किया गया। उन्होंने ग्राम प्रधान रोहित नौटियाल को सहभागी प्रत्याभूति योजना (पीजीएस) प्रमाणित केनोपी भेंट की।