कोट्द्वार। कोटद्वार में पांच हथियारबंद बदमाशों ने सुबह एक उद्योगपति के घर में डकैती डाली। बदमाशों ने उद्योगपति की माता, पत्नी व बेटी को बंधक बनाकर पूरा घर खंगाला। बदमाश घर से नगदी और जेवरात ले गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, सीताबपुर निवासी प्रमोद प्रजापति की हरिद्वार में टाइल्स फैक्ट्री है। कोटद्वार स्थित उनके आवास में उनकी माता फूलो देवी, पत्नी मनेस और पुत्री मानसी रहते हैं। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे घर की दीवार फाँद कर पांच हथियारबंद बदमाश घर में घुसे और घर में मौजूद तीनों महिलाओं के हाथ बांध दिए और मुंह पर भी टेप चिपका दिया। जाने से पूर्व बदमाशों ने प्रमोद की माता के हाथ खोल दिए। साथ ही तीनों महिलाओं को कमरे में बंद कर दिया। बदमाशों के घर से निकलने के बाद मनेस ने घटना की सूचना प्रमोद को दी। वहीं, प्रमोद से मिली सूचना के बाद आस पड़ोस के परिचित घर में पहुंचे। सूचना मिलते ही एसपी प्रदीप कुमार राय, सीओ अनिल जोशी, एसएचओ नरेंद्र सिंह बिष्ट और एसओजी टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने चेक पोस्ट पर चेकिंग तेज कर दी है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।