Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 10:00 am IST

नेशनल

पेरू : लीमा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दमकल ट्रक से टकराया विमान, दो दमकलकर्मियों की दर्दनाक मौत


पेरू में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां लीमा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक विमान रनवे पर दमकल ट्रक से टकराया। ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि, ट्रक के परखच्चे उड़ गए और प्लेन भी क्षतिग्रस्त हो गया। 

इस हादसे में ट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई। गनीमत यह रही कि, प्लेन में सवार 102 यात्री और चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं। वहीं इस खतरनाक घटना का डरा देने वाला वीडियो भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि, लीमा एयरपोर्ट पर लेटैम एयरलाइंस का एक यात्री विमान टेक ऑफ के लिए रनवे पर था। 

विमान टेकऑफ के दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। जिसके बाद एयरपोर्ट पर उड़ानों को फिलहाल रोक दिया गया है और एयरबस A320neo के सभी यात्रियों और चालक दल की देखभाल की जा रही है।