पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला शनिवार (1 अप्रैल) को मोहाली में खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। केकेआर ने चार विदेशी खिलाड़ियों में रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण और टिम साउदी को उतारा है। वहीं पंजाब टीम में सिकंदर रजा, सैम कुरेन, नाथन एलिस और भानुका राजपक्षा खेल रहे हैं। भानुका राजपक्षे ने 30 गेंदों में फिफ्टी पूरी कर ली है। प्रभसिमरन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे भानुका ने कप्तान शिखर धवन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी की।बल्लेबाज भानुका राजपक्षे अर्धशतक लगाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 2 छक्के लगाए। जितेश शर्मा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद आउट हो गए हैं। उन्होंने 11 गेंद में 21 रन बनाए। पंजाब का ये तीसरा विकेट गिरा है।
Punjab Kings - 135/4