पिथौरागढ़-गंगोलीहाट की विधायक मीना गंगोला ने कोरोना से निपटने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में एसडीएम बेड़ीनाग, गंगोलीहाट, सीएचसी केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी, थानाध्यक्ष, बीडीओ, बीईओ शामिल रहे। टीआरसी बेड़ीनाग में बैठक लेते हुए विधायक ने कहा कि संक्रमण को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। क्षेत्रवासी कोविड नियमों का पालन करें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। चिकित्सा प्रभारी डॉ. पवन कार्की ने बताया कि वर्तमान में चौकोड़ी टीआरसी में 40, गंगोलीहाट टीआरसी में 15 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है।