लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री हेली
शाह अपनी पहली फिल्म 'काया
पलट' के पोस्टर को लांच
करने के लिए 75वें
कान फिल्म में इस बार हिस्सा लिया है। फेस्ट में हेली के रेड कार्पेट लुक ने सभी
का ध्यान खींचा। हालांकि ब्रूट
इंडिया के साथ बातचीत के दौरान हेली ने कान्स में अपने लुक्स को लेकर संघर्ष का
खुलासा किया।
कान्स डेब्यू की तैयारी के लिए
अभिनेत्री के पास केवल 4-5
दिन थे। हेली ने शेयर किया,
"हील्स कभी भी आरामदायक नहीं होती हैं। लेकिन
आपको बस उन्हें पहनना है क्योंकि यह सुंदर और अच्छा दिखता है। मेरी एड़ियां छिल
चुकी हैं। मैं मजाक नहीं कर रही हूं। लेकिन आपको वह करना होगा जो आपको करना है।
आपको ही करना है।"
उसने यह भी खुलासा किया कि उसकी
पोशाक समय पर नहीं आई, जिसकी
वजह से काफी क्यौस हुआ। "मैं घबरा रही थी। मेरी ड्रेस तैयार नहीं थी। जब
मैंने ड्रेस ट्राइ की तो
मुझे सचमुच ड्रेस को पहनने के बाद सिलाई करनी पड़ी। यह पूरी तरह से एक स्ट्रगल था।"