Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Dec 2021 1:43 pm IST


पानी के लिए जलसंस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन


हल्द्वानी। आवास विकास, राजपुरा और आस्था विहार कालोनी दमुवाढूंगा के नलकूप खराब होने से लोग कई दिनों से पेयजल संकट झेल रहे हैं। पेयजल किल्लत से परेशान आवास विकास और राजपुरा के लोगों ने मंगलवार को जलसंस्थान दफ्तर में प्रदर्शन कर ईई के घेराव किया। पार्षद दीपा बिष्ट और रिटायर्ड ले. कर्नल बंशीधर कांडपाल के नेतृत्व में जलसंस्थान दफ्तर में प्रदर्शन कर ईई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नलकूप में लगाए गए उपकरण या तो घटिया क्वालिटी के हैं या तकनीकी कारणों से मरम्मत ठीक ढंग से नहीं हो रही है। ज्ञापन देने वालों में ममता, विनीता पांडे, सीता भंडारी, संगीता सूद, विनय कार्की, जगदीश भट्ट आदि थे।र ाजपुरा क्षेत्र के लोगों ने युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में जलसंस्थान दफ्तर में ईई का घेराव किया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिन से राजपुरा में पानी का संकट है। राजपुरा की 10 हजार की आबादी पानी के लिए दर दर भटक रही है। घेराव करने वालो में पंकज कश्यप, साहिल राज, मीना गोस्वामी, पूजा देवी, सरस्वती देवी, विद्या, गीता कश्यप आदि थे।