Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 6 Jul 2022 4:19 pm IST


देहरादून पुलिस की बड़ी लापरवाही, 23 साल पहले गायब हुई रिवॉल्वर, अब मुकदमा दर्ज


 पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने में लेटलतीफी के मामले तो अपने बहुत सुने होंगे. लेकिन आज हम आपको देहरादून पुलिस की नई कारस्तानी से रूबरू करा रहे हैं. जी हां अपने गुनाह को छुपाने के लिए पुलिस ने 23 साल तक मुकदमा दर्ज नहीं करवाया. हालांकि अब मामला सामने आया तो 23 साल बाद मुकदमा दर्ज किया है. ये पूरा मामला शस्त्र भंडार से रिवॉल्वर गायब होने का है. जानकारी के मुताबिक साल 1993 में एक मुठभेड़ के दौरान बरामद रिवॉल्वर को शस्त्र भंडार में रखा गया था. इसके बाद 1999 में उस रिवॉल्वर को बैलेस्टिक जांच के लिए आगरा लैब भेजा गया था, लेकिन उसके बाद से लेकर आजतक रिवॉल्वर नहीं मिली. चौंकाने वाली बात ये है कि अपनी लापरवाही छिपाने के लिए पुलिसकर्मी 23 साल तक इस मामले को दबाए रखा. हालांकि अब देहरादून पुलिस लाइन के प्रतिसार की तहरीर पर नेहरू कॉलोनी थाने में 23 बाद इस मामले में एक मुकदमा दर्ज कराया गया है.