Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Jan 2023 3:00 pm IST

नेशनल

दिल्ली सरकार करेगी पीड़ित परिवार की मदद, 10 लाख रुपये और एक सदस्य को नौकरी- सिसोदिया


दिल्ली के कंझावला में हुए सड़क हादसे के मामले में जैसे-जैसे जांच बढ़ रही है वैसे-वैसे नए तथ्य सामने आ रहे हैं। ये खुलासे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हो रहे हैं। 

इसी बीच दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अंजली के परिवार से मुलाकात की है। उनके साथ संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज भी थे। उन्होंने कहा कि, यह घटना बहुत दु:खद है। आज मैं परिवार से मिला। लड़की की मां के इलाज में भी जो भी जरूरत होगी वो दिल्ली सरकार करेगी सरकार पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता देगी। साथ ही दिल्ली सरकार अंजलि के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे।

इधर, पुलिसिया जांच में पता चला है कि, आरोपियों को पता था कि उन्होंने स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मारी है। उन्होंने दो-तीन बार लड़की को कार आगे पीछे कर कुचला। आरोपियों ने ढाई किलोमीटर घसीटने के बाद लड़की का घिसटता हाथ देख लिया था। लड़की का हाथ दिखाई दिया। लेकिन रास्ते में खड़ी एक पीसीआर को देखकर फिर से युवती को घसीटने लगे। 

युवती को गिराने के लिए कार से चार बार से ज्यादा यू-टर्न लिया था। महज 24 सेकंड में यह दर्दनाक दुर्घटना हुई। इस दौरान कार चार सुल्तानपुरी, अमन विहार, प्रेम नगर और कंझावला थाना इलाके से गुजरी। बातते चलें कि,  आरोपियों की कोर्ट में पेशी होगी।